बिजनेस

DGCA ने Air India पर 10 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

वैध टिकट होने के बावजूद बोर्डिंग से मना करने पर लगा जुर्माना

नई दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

DGCA ने वैध टिकट (Valid Ticket) होने के बावजूद यात्रियों को विमान में चढ़ने (बोर्डिंग) से मना करने के मामले में एयर इंडिया पर यह जुर्माना लगाया है।

विमान नियामक ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि वैध टिकट रखने वाले यात्रियों को बोर्डिंग से इनकार करने और अनिवार्य मुआवजा नहीं देने पर एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना (Fine) लगाया गया है।

DGCA ने कहा कि इस मामले में एयर इंडिया एयरलाइन को पहले कारण बताओ नोटिस जारी गया किया गया था। इसके बाद व्यक्तिगत सुनवाई भी हुई थी।

नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था

विमान नियामक मुताबिक इस मामले में DGCA की ओर से पहले जांच की एक श्रृंखला और बेंगलुरु, हैदराबाद और दिल्ली में सर्विलांस (निगरानी) के दौरान कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें एयर इंडिया (Air India) की ओर से नियमों (यात्रियों को मुआवजे के मामले में) का पालन नहीं किया जा रहा था।

DGCA ने कहा कि एयरलाइन (Airline) को यह सलाह दी है कि वह इस मसले को हल करने के लिए तुरंत कदम उठाए। ऐसा नहीं करने पर DGCA की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker