करियर

झारखंड : बीबीकेएमयू में MBBS परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी, यहां जानें क्या है कंप्लीट शेड्यूल

फाइन के साथ 11 से 13 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है

धनबाद: बिनोद बिहार महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद की ओर से एमबीबीएस फस्र्ट व सेकंड ईयर एग्जाम के लिए फाॅर्म भरने की डेट अनाउंस कर दी गई है।

इसके तहत बगैर फाइन काॅलेज में परीक्षा फाॅर्म भरने व जमा करने की तिथि छह दिसंबर से 10 दिसंबर तक निर्धारित की गई है।

वहीं, काॅलेज द्वारा यूनिवर्सिटी में बगैर फाइन परीक्षा फाॅर्म जमा करने की लास्ट डेट 11 दिसंबर है, जबकि फाइन के साथ 11 से 13 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है।

ये है एग्जाम फीस

बीबीएमकेयू के परीक्षा नियंत्रक ने जारी आदेश में कहा है कि निर्धारित तिथि के बाद परीक्षा फाॅर्म किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

परीक्षा फाॅर्म एक्सेल में टाइप करके सीडी के साथ यूनिवर्सिटी में जमा करना होगा। बता दें कि परीक्षा का शुल्क 3000 रुपए व परीक्षा फाॅर्म शुल्क 50 रुपए रखा गया है।

यूजी सेमेस्टर 4 की परीक्षा अब 10 से

इधर, यूजी सेमेस्टर 4 की परीक्षा 10 दिसंबर को होगी। इस संबंध में बीबीएमकेयू के परीक्षा नियंत्रक ने सूचना जारी कर दी है।

बता दें कि पहले सात दिसंबर को यूजी सेमेस्टर चार सत्र 2019.22 की परीक्षा होनी थी, जिसमें संशोधन करके नई तिथि जारी की गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker