Ranchi Argora Flyover: राजधानी रांची के सबसे व्यस्त अरगोड़ा चौक पर ट्रैफिक जाम से अब छुटकारा मिलने वाला है। बहुप्रतीक्षित अरगोड़ा Flyover का DPR (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार हो चुका है। यह Flyover अरगोड़ा चौक से चापुटोली चौक तक बनाया जाएगा।
सबसे खास बात यह है कि अरगोड़ा चौक पर फ्लाइओवर गोलाकार (राउंड शेप) में बनेगा, जिससे अशोक नगर रोड, हरमू रोड, डिबडीह रोड इन तीनों तरफ से वाहनों को सीधे फ्लाइओवर पर चढ़ने की सुविधा मिलेगी। यानी यह चारों दिशाओं को जोड़ने वाला आधुनिक फ्लाइओवर होगा।
220 करोड़ की लागत, अगले साल शुरू होगा निर्माण
Flyover की लागत करीब 220 करोड़ रुपये आंकी गई है।
अब मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलते ही योजना को स्वीकृति दी जाएगी।
लक्ष्य है कि अगले साल से निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाए।
दो और चार लेन की सुविधा, जगह के अनुसार डिजाइन बदलेगा
अरगोड़ा चौक से चापुटोली तक फ्लाइओवर टू लेन होगा। अशोक नगर की तरफ उतरने वाला रास्ता भी टू लेन का बनेगा। जबकि हरमू रोड और डिबडीह रोड की तरफ फोर लेन फ्लाइओवर की व्यवस्था होगी।
डिजाइन ऐसे बनाया गया है कि काम के दौरान और उसके बाद भी आवागमन में किसी तरह की दिक्कत न हो।
भू-अर्जन बहुत कम, सिर्फ जरूरी जगह ली जाएगी
इस परियोजना में भूमि अधिग्रहण न्यूनतम रखा गया है।
अरगोड़ा–चापुटोली मार्ग पर सिर्फ थोड़ा-सा भू-अर्जन होगा।
हरमू और डिबडीह रोड पर किसी तरह का भू-अर्जन नहीं करना पड़ेगा।
इससे नीचे की लेन पर भी ट्रैफिक बिना बाधा चलता रहेगा।
क्या फायदा होगा?
अरगोड़ा चौक का स्थायी ट्रैफिक जाम खत्म होगा
कटहल मोड़ और चापुटोली से आने-जाने वालों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी
गाड़ियां चापुटोली से सीधे फ्लाइओवर पर ऊपर चढ़कर अरगोड़ा पार कर जाएंगी
समय बचेगा, ईंधन की खपत घटेगी, और
पूरा ट्रैफिक सिस्टम ज्यादा सुचारू होगा।




