झारखंड

धनबाद में कोयला चोरी रोकने गयी ECL सिक्योरिटी और CISF टीम पर हमला

धनबाद: निरसा थाना (Nirsa Police Station) क्षेत्र अंतर्गत ECL मुगमा की राजा कोलियरी (Raja Colliery) में कोयला चोरी की सूचना मिलने पर ECL सिक्योरिटी टीम (Security Team) और CISF की टीम मंगलवार की दोपहर राजा कोलियरी OCP पहुंची।

जिसके बाद वहां हजारों की संख्या में अवैध कोयला चुन रहे कोयला चोर उनको देखकर भागने लगा। भागने के क्रम में कुछ कोयला चोर गिर पड़े और चोटिल हुए।

धनबाद में कोयला चोरी रोकने गयी ECL सिक्योरिटी और CISF टीम पर हमला

 

CISF की टीम ने दो लोगों को पकड़ा

इसी दौरान CISF की टीम ने कुछ कोयला चोर को घटनास्थल से ही पकड़ा, जिसके बाद बाहर खड़े उनके साथी आक्रोशित होकर सुरक्षाकर्मियों (Security Personnel) पर हमला बोल दिया और जमकर पत्थरबाजी की।

अवैध कोयला चुनने वालों ने बताया कि CISF की टीम ने दो लोगों को मौके से ही पकड़ लिया था, पर उन्हें थाना के हवाले ना करके बहुत बुरी तरह से उनके साथ मारपीट की गई; जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।

जिसके बाद उनके साथियों ने उसे बचाने के लिए सुरक्षा कर्मियों की टीम पर पथराव किया।

धनबाद में कोयला चोरी रोकने गयी ECL सिक्योरिटी और CISF टीम पर हमला

CISF की 4 गाड़ियों के टूटे शीशे

इस घटनाक्रम में CISF की लगभग 4 गाड़ियों के शीशे टूट गए। घटना के बाद निरसा थाना की गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंचकर विधि व्यवस्था बनाए रखने में जुटे रहे।

वहीं CISF एवं सिक्योरिटी की पूरी टीम निरसा थाना पहुंचकर पूरी घटना की लिखित शिकायत की।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker