भारत

तमिलनाडु में 25 ठिकानों पर ED की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में…

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने DMK के पूर्व पदाधिकारी और अन्य के खिलाफ मादक पदार्थ (Drugs) की तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई, मदुरै और तिरुचिरापल्ली सहित 25 ठिकानों पर छापेमारी की।

ED RAID Tamil Nadu: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने DMK के पूर्व पदाधिकारी और अन्य के खिलाफ मादक पदार्थ (Drugs) की तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई, मदुरै और तिरुचिरापल्ली सहित 25 ठिकानों पर छापेमारी की।

सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ED की टीम ने DMK के पूर्व पदाधिकारी एवं तमिल फिल्मों के निर्माता जाफर सादिक, फिल्म निर्देशक अमीर और कुछ अन्य के परिसरों की तलाशी ली।

यह कार्रवाई ED ने Prevention of Money Laundering Act के तहत चेन्नई, मदुरै और तिरुचिरापल्ली स्थित 25 ठिकानों पर की गई। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

गौरतलब है कि 36 वर्षीय सादिक को पिछले महीने Narcotics Control Bureau ने दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाली लगभग 3,500 किलोग्राम Pseudoephedrine की तस्करी में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker