भारत

लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल होगा ऐलान, निर्वाचन आयोग ने…

निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार को बताया कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तारीखों का ऐलान 16 मार्च यानि शनिवार को किया जाएगा।

Lok Sabha Election Dates: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार को बताया कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तारीखों का ऐलान 16 मार्च यानि शनिवार को किया जाएगा।

Lok Sabha Election की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही निर्वाचन आयोग Odisha, आंध्र प्रदेश, सिक्कम और अरुणाचल प्रदेश के Lok Sabha Election की तारीखों का भी ऐलान करेगी।

Election Commission ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 16 मार्च दोपहर 3 बजे किया जाएगा।

शुक्रवार को नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने भी अपना कार्यभार संभाल लिया।

इससे पहले गुरुवार को केंद्र सरकार ने दोनों चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के संदर्भ में अधिसूचना जारी की थी। PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति ने चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के नाम की अनुशंसा की।

यह फैसला लोकसभा चुनाव से पहले अरूण गोयल के इस्तीफे के बाद लिया गया है।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी विपक्षी सदस्य के रूप में तीन सदस्यीय पैनल में थे।

इसके अलावा PM मोदी, कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री Amit Shah बैठक में शामिल हुए थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker