झारखंड

खूंटी में बिजली मिस्त्री को लगी करंट, विभागीय लापरवाही का आरोप

बिजली कैसे चालू हो गयी, यह जांच का विषय है

खूंटी: बिजली विभाग (Electricity Department) की लापरवाही से मंगलवार को बिजली मिस्त्री अनूप कुमार साहू नामक 33 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस गया।

उसे तुरंत तोरपा स्थित रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे टाटा अस्पताल (Tata Hospital) जमशेदपुर भेज दिया गया। वह रनिया के बनई का निवासी है।

जानकारी अनुसार मंगलवार को सुबह 11 बजे तुरीगड़ा गांव में 33 हजार के तार की लाइन को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था।

वहां अनूप को कुछ देर के बाद बिजली (Electricity) का झटका लगा, जिससे झुलस कर पोल से नीचे गिर कर जख्मी हो गया।

घटना की जांच पड़ताल जारी

प्रकाश साहू नाम का एक और मिस्त्री उसके साथ था लेकिन वह बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब शट डाउन (Shut down) लेकर मिस्त्री पोल पर चढ़ा था, तब बिजली कैसे चालू हो गयी, यह जांच का विषय है।

बिजली विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने कहा कि जो घटना हुई है, वह काफी दुखद है। घटना की जांच चल रही है।

उन्होंने कहा कि उस जगह पर कई फीडर (Feeder) के तार पार हुए हैं। 33 हजार का शट डाउन था लेकिन किसी दूसरे फीडर में लाइन होने से यह हादसा हुआ होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker