बिहार

दरभंगा में 17 प्रखंडों के किसानों को मिलेगा फसल क्षति का मुआवजा

दरभंगा: जिला कृषि पदाधिकारी राधा रमण ने बताया कि बाढ़ – 2021 में खरीफ फसल क्षति का मुआवजा जिले के 17 प्रखण्ड के किसानों को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रखण्डवार बाढ़ के कारण जो फसल क्षति हुई है, उसमें बहादुरपुर का 4,572 हेक्टेयर, बहेड़ी का 2,180 हेक्टेयर, बेनीपुर का 5,867 हेक्टेयर, बिरौल का 4,888 हेक्टेयर, दरभंगा सदर का 4,847 हेक्टेयर, घनश्यामपुर का 280 हेक्टेयर, हनुमाननगर का 2,687 हेक्टेयर, हायाघाट का 1,964 हेक्टेयर, जाले का 267 हेक्टेयर, केवटी का 5,177 हेक्टेयर, किरतपुर का 1,348 हेक्टेयर, कुशेश्वरस्थान का 2,949 हेक्टेयर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी का 1,906 हेक्टेयर, सिंहवाड़ा का 712 हेक्टेयर एवं तारडीह का 390 हेक्टेयर कुल 40034 हेक्टेयर भूमि शामिल है।

इसी प्रकार वैसी परती भूमि जिसपर विगत वर्ष खेती हुई थी, लेकिन इस वर्ष बाढ़ का पानी लगे रहने के कारण खेती नहीं हो सकी, उन्हें भी फसल क्षति मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

जिनमें बेनीपुर का 224 हेक्टेयर, हनुमाननगर का 127 हेक्टेयर, कुशेश्वरस्थान का 659 हेक्टेयर, कुशेश्वरस्थन पूर्वी का 550 हेक्टेयर, जाले का 682 हेक्टेयर, हायाघाट का 55 हेक्टेयर, बिरौल का 140 हेक्टेयर, घनश्यामपुर का 105 हेक्टेयर, बहादुरपुर का 28 हेक्टेयर, गौड़ाबौराम का 2970 हेक्टेयर, सिंहवाड़ा का 368 हेक्टेयर, मनीगाछी का 780 हेक्टेयर एवं तारडीह प्रखण्ड का 940 हेक्टेयर कुल – 7627 हेक्टेयर रकबा शामिल है।

इस प्रकार बाढ़ व पानी लगे रहने से 47,661 हेक्टेयर भूमि में फसल क्षति के लिए उस भूमि से संबंधित कृषकों को फसल क्षति मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यास्क तूफान से हुए फसल क्षति के लिए 1 लाख 5 हजार 300 कृषकों का ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुका है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker