विदेश

फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन का ड्रग्स टेस्ट नेगेटिव, शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था

हेलसिंकी: फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन (Prime Minister Sanna Marin) का ड्रग्स टेस्ट (Drugs Test) की Report Negative आई है।

हाल ही में उनका डांस पार्टी का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ था। उन पर नशा करने का आरोप लगाया गया था।

इन आरोपों को लेकर मारिन ने कहा, मैंने अपने जीवन में कभी भी Drugs नहीं लिया है। मैं चाहती हूं कि लोग बिना सबूत के कोई दावा न करें।

समाचार एजेंसी DPA की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 19 अगस्त 2022 को ड्रग्स टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट Negative आई है।

वायरल हो रहे Video पर 36 वर्षीय मारिन ने कहा, मैं अपनी निजी पार्टी में गई थी, लेकिन वीडियो (Video) को सार्वजनिक कर दिया गया। ये बात मुझे परेशान कर रही है।

उन्होंने 2019 में पदभार संभाला, तब वह 34 साल की थी

मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। मैंने कभी ड्रग (Drug) का सेवन नहीं किया। मैंने बस पार्टी में शराब पी थी।

उन्होंने आगे कहा, मुझे अपना खाली समय उसी तरह बिताने का अधिकार है, जैसे मेरी उम्र के लोग अपने Free Time में करते हैं।

मारिन ने कहा, मेरी एक पारिवारिक जिंदगी है। मेरे दोस्त भी हैं, जिनके साथ मैं समय बिता सकती हूं। मैंने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है।

मारिन दुनिया के सबसे युवा नेताओं में से एक है। उन्होंने 2019 में पदभार संभाला, तब वह 34 साल की थी। वह फिनिश इतिहास में सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री (PM) बनने वाली पहली नेता बनी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker