क्राइमझारखंड

निरसा के पूर्व विधायक अरुप चटर्जी समेत 9 लोगों के खिलाफ FIR

धनबाद: MPL से निकलने वाली छाई की ट्रांसपोर्टिंग से जुड़ी एमेक्स कंपनी (Amex Company) प्रबंधन ने निरसा के पूर्व विधायक अरुप चटर्जी (Arup Chatterjee) समेत 9 लोगों के खिलाफ निरसा थाने (Nirsa Thana) में FIR दर्ज कराई है।

अरुप, उनके सरकारी अंगरक्षक (Government Bodyguard) व अन्य पर जबरन ट्रांसपोर्टिंग (Transporting) बंद कराने, कंपनी को नुकसान पहुंचाने और रंगदारी मांगने के आरोप लगाए गए हैं।

कंपनी के कुदुश शेख ने अपनी शिकायत में कहा है कि सोमवार से 3 दिनों तक बेवजह ट्रांसपोर्टिंग को बंद कराया गया। इससे कंपनी को लाखों का नुकसान हो गया।

शेख के मुताबिक, अरुप चटर्जी, उनके बॉडीगार्ड, निमाई सिंह, मनोज सिंह, नारायण भंडारी, रवि सहिस, राजू लोहार, अमित सिंह और एक अज्ञात लगातार रंगदारी के लिए कंपनी पर दबाव बना रहे हैं।

इधर, पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि ट्रांसपोर्टिंग बंद कराए जाने के समय वे निरसा क्षेत्र में थे ही नहीं और उनका सरकारी अंगरक्षक भी छुट्टी पर था। वह शुक्रवार को ही ड्यूटी (Duty) पर आया।

इस तरह के आरोप राजनीतिक साजिश के तहत बदनाम करने के लिए लगाए गए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker