भारत

अमरनाथ तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था जम्मू से बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए रवाना

जत्थे में 1,292 महिलाओं समेत 6,113 तीर्थयात्री शामिल

जम्मू: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 1,292 महिलाओं सहित 6,113 अमरनाथ तीर्थयात्रियों (Amarnath Pilgrims) का चौथा जत्था शनिवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र अमरनाथ गुफा में दर्शन करने के लिए रवाना हो गया।

इस जत्थे में 195 साधु और 25 बच्चे भी शामिल हैं। यह जत्था दोपहर बाद अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल आधार शिविर पहुंचेगा।

भगवती नगर (Bhagwati Nagar) आधार शिविर से रवाना हुए इस जत्थे के 4,173 तीर्थयात्री पहलगाम आधार शिविर के लिए 148 वाहनों में सवार होकर रवाना हुए।

11 अगस्त को होगा यात्रा का समापन

1,940 तीर्थयात्रियों ने बालटाल मार्ग (Baltal Marg) को प्राथमिकता दी और 80 वाहनों में सवार होकर निकले हैं। अभी तक 20,000 से अधिक तीर्थयात्री अमरनाथ की पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ-शिवलिंगम के सामने प्रार्थना कर चुके हैं।

30 जून को दो मार्गों से 43 दिवसीय यात्रा शुरू होने के बाद से दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पारंपरिक 48-किलोमीटर नुनवान-पहलगाम और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर छोटे बालटाल रास्ते से तीर्थयात्री अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं।

29 जून से अभी तक 23,214 यात्री भगवती नगर आधार शिविर से घाटी रवाना हो चुके हैं। यात्रा का समापन 11 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन श्रावण पूर्णिमा (Shravan Purnima) के अवसर पर होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker