झारखंड

…और अचानक गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के मयंक के घर पहुंची ATS की टीम, फिर…

जेल में बंद अपराधी अमन साहू गिरोह (Aman Sahu Gang) के मयंक सिंह के घर शनिवार को अचानक Jharkhand ATS की पहुंची गई।

Gangster Aman Sahu Gang: जेल में बंद अपराधी अमन साहू गिरोह (Aman Sahu Gang) के मयंक सिंह के घर शनिवार को अचानक Jharkhand ATS की पहुंची गई।

टीम राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के मंडी थाना क्षेत्र स्थित घड़साना गांव पहुंची। वहां मयंक सिंह के घर जाकर डुगडुगी बजाई और इश्तेहार चिपकाया।

ATS का दावा है कि मयंक सिंह का असली नाम सुनील कुमार मीणा है। वह मलेशिया में रहकर झारखंड के कारोबारियों को डरा-धमका कर अवैध उगाही में जुटा है।

बताया जाता है कि झारखंड ATS की टीम ने मयंक सिंह के बारे में डिटेल जानकारी जुटाई। इसके बाद राजस्थान के अनूपगढ़ पहुंची। यहां स्थानीय पुलिस की मदद से मयंक सिंह के घर तक पहुंची।

ATS को जानकारी मिली है कि मयंक उर्फ सुनील मीणा मलेशिया में रह कर साहू गैंग के लिए काम कर रहा है। सुनील मीणा कई वर्षों से मलेशिया में ही रह रहा है। Meena Technical रूप से एक दक्ष अपराधी है। इसी का फायदा उठा कर वह अमन साहू के कहने पर कारोबारियों से International Call के जरिये रंगदारी मांगता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker