बिहार

गांजा तस्कर गिरोह को ओडिशा लेकर जाएगी पुलिस, आगे की कार्रवाई…

अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह (Ganja Smuggling Gang) के 6 सदस्यों को रिमांड पर लेने के बाद अब आरोपियों को लेकर पुलिस की टीम ओडिशा (Odisha) जाएगी। जिसके बाद पुलिस 'गांजा कहां से आता है' इसका पता लगाते हुए दबिश की कार्रवाई करेगी।

Ganja Smuggling Gang : अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह (Ganja Smuggling Gang) के 6 सदस्यों को रिमांड पर लेने के बाद अब आरोपियों को लेकर पुलिस की टीम ओडिशा (Odisha) जाएगी। जिसके बाद पुलिस ‘गांजा कहां से आता है’ इसका पता लगाते हुए दबिश की कार्रवाई करेगी।

गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के वैशाली जिला निवासी राजीव कुमार यादव, वेस्ट चंपारण निवासी सुनील कुमार बैठा, बेतिया निवासी राजकुमार बिंद, पटना निवासी सुमित कुमार, गौरव कुमार और राजेश कुमार शामिल है।

मानगो बस स्टैंड से हुई थी गिरफ्तारी

बताते चलें अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गांजा लेकर Odisha से मानगो बस स्टैंड (Mango Bus Stand) पहुंचने वाले हैं। यहां से गांजा को बस से बिहार ले जाया जाएगा।

इसकी सूचना SSP को देते हुए हेडक्वार्टर SSP -1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इसमें सीतारामडेरा एवं मानगो पुलिस की टीम को शामिल किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए मानगो बस स्टैंड से राजीव कुमार यादव नामक युवक को हिरासत में लिया।

उसके पास से लगभग 7 किलो गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में राजीव कुमार यादव ने बताया कि उनके अन्य पांच साथी बेतिया (बिहार) जाने वाले बस में बैठकर अवैध गांजा के साथ अभी-अभी निकले हैं।

इस पर छापेमारी दल ने बस का पीछा करते हुए NH-33 पर पकड़ा, जहां उनके पांच अन्य सहयोगियों से 46 किलो गांजा बरामद किया गया। गांजा बिहार ले जाया जा रहा था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker