बिजनेस

सोना 52 हजार और चांदी 61 हजार के पार

नई दिल्‍ली: घरेलू बाजार में त्‍योहारी मांग का असर दिखने लगा है। सोने (Gold) का भाव गुरुवार को तेजी लिए हुए है।

हालांकि अतंरराष्‍ट्रीय बाजार (International Market)  में सोने के भाव में लगभग एक सप्‍ताह से जारी तेजी पर ब्रेक लगा है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.44 फीसदी बढ़ा है।

GOLD के साथ ही SILVER में भी तेजी देखी जा रही है और यह वायदा बाजार में 1.24 फीसदी उछली है। गुरुवार को MCX 24 कैरेट वाले सोने का भाव 229 रुपए बढ़कर 51,875 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।

सोना सुबह 51,836 रुपए पर खुला था। खुलने के बाद भाव एक बार 51,900 रुपए तक पहुंच गया लेकिन यह बढ़त बरकरार नहीं रही और फिर भाव गिरकर 51,875 रुपए हो गया।

वहीं मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर चांदी के भाव में अच्‍छा उछाल आया है। चांदी 753 रुपए तेज होकर प्रति किलो 61,520 रुपए हो गई है।

चांदी में कारोबार 61,100 से शुरू हुई। एक बार भाव बढ़कर 61,620 रुपए हो गया लेकिन कुछ समय बाद गिरकर यह 61,520 रुपए हो गया।

अतंरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भावों में पिछले एक सप्‍ताह से जारी तेजी गुरुवार को थम गई। सोने का हाजिर भाव 0.22 फीसदी गिरकर चढ़कर 1,719.53 डॉलर प्रति औंस हो गया है। चांदी का हाजिर भाव 1.14 फीसदी गिरकर 20.78 डॉलर प्रति औंस हो गया है। भारत में त्‍योहारी सीजन में सोने का भाव अभी और बढ़ने की संभावना है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker