झारखंड

देवघर में कोरोना को लेकर दिशा-निर्देश जारी

देवघर: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Manjunath Bhajantri) की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया।

बैठक में DC ने बताया कि झारखंड में कोरोना (Corona) संक्रमण के बढ़ती रफ्तार ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है।

पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना संक्रमण के नये मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से नई गाईडलाइन जारी की गई है।

खतरे को देखते हुए कन्टेनमेंट जोन को मेन्टेन करने निर्देश दिया गया 

आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी नए SOP में एहतियाती कदम उठाने को लेकर निर्देश जारी किया है।

DC ने बताया कि इसके तहत बंद कमरों, कार्यालय और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करते वक्त फेस कवर या मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

उन्होंने श्रावणी मेला के साथ आपदा प्रबंधन प्राधिकार (disaster management authority) के नियमों के अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया।

संक्रमण के खतरे को देखते हुए कन्टेनमेंट जोन को मेन्टेन करने के अलावा टीकाकरण मास्क Covid नियमों का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अधिकारियों को दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker