झारखंड

महिला को ‘सुखा राहत कोषा’ के अंतर्गत पैसे देने की बात कहकर, साइबर अपराधियों ने की 29 हजार रुपए की ठगी

गुमला सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर (Vikas Nagar) निवासी संगीता देवी के खाते से साइबर अपराधियों ने 29 हजार रुपए उड़ा लिए।

Cyber Fraud : गुमला सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर (Vikas Nagar) निवासी संगीता देवी के खाते से साइबर अपराधियों ने 29 हजार रुपए उड़ा लिए।

मामले में पीड़िता महिला ने गुमला (Gumla) थाना में लिखित आवेदन देकर कर मदद की गुहार लगाई।

मिली जानकारी के अनुसार संगीता के बेटे के मोबाइल में साइबर अपराधी (Cyber Criminals) का कॉल आया और उन्होंने कहा की सुखा राहत कोषा (Drought Relief Fund) के अंतर्गत सरकार की ओर से आपका 14 हजार पैसा पास हुआ है। जो आपके खाते में आएगा।

पैसा खाते में आने के लिया कुछ प्रोसेस साइबर अपराधी (Cyber Criminals) द्वारा करने को बोला गया।

जैसे जैसे साइबर अपराधी बताते गए वैसे करने पर SBI बैक के खाते से 29 हजार साइबर अपराधियों ने उड़ा लिया। खाते से पैसे कटने के बाद साइबर अपराधी ने Call रख दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker