क्राइमझारखंड

हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कार से 50 लाख की ब्राउन शुगर बरामद, दो गिरफ्तार

पुलिस ने कार रोक कर तलाशी ली तो कार के गियर बाक्स से ब्राउन शुगर के पैकेट बरामद हो गए

हजारीबाग: CCR DSP के नेतृत्व में रविवार रात पेलावल ओपी की पुलिस ने 50 लाख रुपये की ब्राउन शुगर (Brown sugar) जब्त कर तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक कार भी जब्त की गई है।

सोमवार को सीसीआर भवन में एक प्रेस वार्ता के दौरान CCR DSP आरिफ अनवर और मुख्यालय DSP राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार चतरा जिले के गिद्वौर से ब्राउन शुगर लेकर आ रही है।

पुलिस ने कार मालिक को भी बनाया आरोपित

पुलिस ने कार रोक कर तलाशी ली तो कार के गियर बाक्स से ब्राउन शुगर के पैकेट बरामद हो गए। इसके बाद पुलिस ने चतरा जिला के गिद्वौर निवासी रविकांत कुमार उर्फ शक्ति तथा हजारीबाग (Hazaribagh) के कल्लू चौक निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दोनों ने पूछताछ के बाद कई अहम जानकारी दी गयी है।

पुलिस ने कार मालिक को भी आरोपित बनाया है। प्रेसवार्ता (press conference) के दौरान सदर अंचल इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker