झारखंड

हजारीबाग की रामनवमी को मिलेगा राजकीय‎ दर्जा, ‎अंबा प्रसाद ने विधानसभा में भेजा प्रस्ताव‎

‎हजारीबाग: हजारीबाग की ख्याति‎ ‎ प्राप्त रामनवमी (Ram Navami) को राजकीय दर्जा‎ ‎ प्रदान करने और प्रत्येक वर्ष‎ ‎ रामनवमी महोत्सव आयोजित‎ ‎ कराने के लिए बड़कागांव‎ ‎ विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) ने‎ विधानसभा बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल के‎ माध्यम से पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा‎ कार्य विभाग को प्रस्ताव भेजा है।

इस पर 21 मार्च‎ को मंत्री जवाब दे सकते हैं। उक्त संदर्भ में प्रेस‎ विज्ञप्ति जारी कर अंबा प्रसाद (Amba Prasad) ने कहा कि हजारीबाग‎ की रामनवमी महापर्व (Ramnavami Festival) को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त‎ है।

Websites में महापर्व का‎ प्रचार प्रसार कराने की मांग

हजारीबाग रामनवमी का 100 से अधिक वर्ष‎ का गौरवशाली इतिहास रहा है। विधायक ने राज्य के‎ विभिन्न हिस्सों में होने वाले रजरप्पा महोत्सव,‎ (Rajrappa Festival) इटखोरी महोत्सव, संथाल महोत्सव इत्यादि की तर्ज‎ पर हजारीबाग की रामनवमी को सरकारी मान्यता‎ प्रदान कर प्रत्येक वर्ष रामनवमी महोत्सव आयोजित‎ कराने व पर्यटन संबंधित Websites में महापर्व का‎ प्रचार प्रसार कराने की मांग सरकार से की है। जिस‎ पर जल्द ही सकारात्मक पहल होने की उम्मीद है।‎

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker