झारखंड

झारखंड कांग्रेस से निलंबित तीन विधायक के जमानत पर सुनवाई 8 अगस्त को

रांची: झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) से निलंबित तीनों विधायक (All three MLAs) इरफान अंसारी, विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप की जमानत याचिका पर आठ अगस्त को सुनवाई होगी।

तीनों ने जमानत याचिका दाखिल कर कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) से जल्द सुनवाई का आग्रह किया था।

इस आग्रह को स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की बात कही। सुनवाई जस्टिस तीर्थांकर घोष (Justice Tirthankar Ghosh) की अदालत में होगी।

बता दें कि 30 जुलाई को कोलकाता में झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगाड़ी को पुलिस ने हावड़ा से उनके वाहन में 49 लाख रुपये नकद के साथ पकड़ा था।

विधायकों ने पुलिस को बताया था कि World tribal day पर साड़ियां खरीदने के लिए नकदी का इस्तेमाल किया जाने वाला था।

छापेमारी में 250 चांदी के सिक्के और 3,31,000 रुपये नकद मिले

हालांकि चालक समेत गिरफ्तार किए गए विधायकों और उनके साथ दो अन्य को कोर्ट ने 10 अगस्त तक सीआईडी की हिरासत में भेज दिया था।

बंगाल के आपराधिक जांच विभाग (CID) ने कोलकाता के एक Stock broker के कार्यालय पर छापा भी मारा था।

लाल बाजार स्ट्रीट स्थित बीकानेर बिल्डिंग में आरोपी महेंद्र अग्रवाल के कार्यालय पर छापेमारी में 250 चांदी के सिक्के और 3,31,000 रुपये नकद मिले थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker