CM हेमंत सोरेन ने सौंपे नियुक्ति पत्र, युवाओं को दी शुभकामनाएं

Digital Desk
1 Min Read
1 Min Read

Hemant Soren handed over appointment letters: झारखंड मंत्रालय में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नवचयनित प्रशिक्षण पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नवचयनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर देने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने पदाधिकारियों से अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने और राज्य के कौशल विकास कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से लागू करने की अपील की।

भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षण पदाधिकारियों की नियुक्ति से राज्य में युवाओं के कौशल विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के लिए तैयार करें। इस कार्यक्रम में विभागीय मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

- Advertisement -
Share This Article