Uncategorized

Home Remedies: चेहरे की झुर्रियों से पाना चाहते है निजात, तो अपनाये Skin Tinting के घरेलू उपाय

रोजाना इस घरेलू उपाय को करने से आपकी स्किन में आएगी कसावट

Home Remedies: जैसे आपकी उम्र (Age) बढ़ती जाती है, वैसे वैसे आपके चेहरे पर फाइन लाइंस, झुर्रियां होने लगती हैं जिस कारण आपकी स्किन ढीली (Sagging Skin) पड़ने लगती है। ये बदलाव अक्‍सर 30 की उम्र के बाद देखने को मिलता है।

हालांकि आप अपनी ढीली हुई स्किन (Skin) को दोबारा टाइट करने के लिए और एजिंग के लक्षणों को डिले करने के लिए कुछ उपाय अपना सकती हैं। आप चाहें तो Skin Tinting के लिए Home Remedies भी फॉलो (Skin care tips) कर सकते हैं।

स्किन टाइटनिंग के घरेलू उपाय

1. खीरा

Home Remedies: If you want to get rid of facial wrinkles, then adopt home remedies for skin tinting

खीरा सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी लाभकारी होता है। ढीली त्वचा को टाइट बनाने के लिए आप खीरे का उपयोग कर सकती हैं, खीरा में अधिक मात्रा में पानी होता है, इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है।

आप खीरे को कद्दूकस कर लें, इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो दें। इससे एंजिंग के लक्षणों में भी कमी आएगी। आप जवां और खूबसूरत नजर आएंगी।

2. एलोवेरा जेल

Home Remedies: If you want to get rid of facial wrinkles, then adopt home remedies for skin tinting

स्किन को टाइट बनाने के लिए एलोवेरा जेल एक बेहतरीन घरेलू उपाय है। इसमें मैलिक एसिड (malic acid for skin) होता है, जो स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाता है. साथ ही एलोवेरा चेहरे के मुहांसों, दाग-धब्बों से भी छुटकारा दिलाता है।

इसके लिए नैचुरल एलोवेरा पल्प लें, इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। रोजाना इस घरेलू उपाय को करने से आपकी स्किन में कसावट आएगी।

3. कॉफी और नारियल का तेल

Home Remedies: If you want to get rid of facial wrinkles, then adopt home remedies for skin tinting

कॉफी में कैफ़ीन होता है जो आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ उसे सॉफ्ट और कठोर भी बनाता है।

ग्राउंड कॉफी आपकी स्किन को एक्सफोलिएट भी करती है और इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स एजिंग प्रोसेस को डिले करते हैं। इसके लिए आपको कॉफी, कोकोनट ऑयल, दालचीनी और ब्राउन शुगर को एक साथ मिला लेना है।

4. भरपूर मात्रा में पानी पिए

Home Remedies: If you want to get rid of facial wrinkles, then adopt home remedies for skin tinting

त्वचा को टाइट बनाने, इसे हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी पीना भी बहुत जरूरी होता है। पानी पीने से शरीर में जमा विषाक्त तत्व आसानी से बाहर निकल जाते हैं। इसका असर त्वचा पर भी देखने को मिलता है। इसके लिए आप रोजाना 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं।

यह भी पढ़ें : Horoscope : किन राशियों को मिलेगा प्यार किसका चलेगा व्यापार, जाने कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker