अजब गज़ब

जवान कपल की तरह रोमांस करना चाहता था पति, फिर जो हुआ, बुलानी पड़ गई एंबुलेंस

Husband Wife : Indonesia में एक पति अपने पत्नी (Wife) के साथ रोमांस के दौरान इतना बेकाबू हो गया कि उसे सीधे अस्पताल जाना पड़ गया।

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ सर्जरी केस रिपोर्ट्स (International Journal of Surgery Case Reports) में छपी खबर के अनुसार, पति (Husband) पचास की उम्र में जवान कपल (Young Couple) की तरह रोमांस (Romance) करना चाहता था, लेकिन ऐसा करना उसके लिए काफी खतरनाक साबित हुआ।
पति रोमांस तो कर नहीं पाया, बल्कि सीधा अस्पताल पहुंच गया।

जवान कपल की तरह रोमांस करना चाहता था पति, फिर जो हुआ, बुलानी पड़ गई एंबुलेंस-Husband wanted to romance like a young couple, then what happened, had to call an ambulance

 

 

रोमांस करते समय प्राइवेट पार्ट का हुआ बुरा हाल

घटना Indonesia के जावा की है। खबर के अनुसार, रोमांस करने के दौरान शख्स के Uretha से खून निकलने लगा। इसके अलावा उसके प्राइवेट पार्ट (Private Part) में सूजन आ गई और वह बैगनी रंग का हो गया।

यहां तक कि शख्स की जान पर बन आई। इसके बाद डॉक्टर (Doctor) ने तुरंत उसके प्राइवेट पार्ट की सर्जरी की, जिससे उसकी जान बच पाई। होश में आने पर जब डॉक्टर्स ने उससे पूछा कि कैसे वह अस्पताल पहुंच गया तो उसने जो किस्सा सुनाया। इस किस्से को सुनकर लोगों के होश उड़ गए।

जवान कपल की तरह रोमांस करना चाहता था पति, फिर जो हुआ, बुलानी पड़ गई एंबुलेंस-Husband wanted to romance like a young couple, then what happened, had to call an ambulance

शख्स ने सुनाई हैरान करने वाली आप बीती

पति ने बताया कि अपनी पत्नी के साथ रोमांस (Romance) करते हुए वह Out Of Control हो गए थे। शायद इस दौरान उनका प्राइवेट पार्ट (Private Part) पत्नी के प्यूबिक बोन (Pubic Bone) से टकरा गया था।

फिर कुछ चटकने की आवाज आई और वह दर्द से छटपटा गए। शख्स के अनुसार, अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उनका प्राइवेट पार्ट बुरी तरह सूज गया था।

जवान कपल की तरह रोमांस करना चाहता था पति, फिर जो हुआ, बुलानी पड़ गई एंबुलेंस-Husband wanted to romance like a young couple, then what happened, had to call an ambulance

अब डॉक्टर्स ने उनके प्राइवेट पार्ट (Private Part) का ऊपरी हिस्सा हटा दिया है। ऐसा इसलिए किया गया, जिससे प्राइवेट पार्ट के अंदर के हिस्से का डैमेज (Damage) रोका जा सके।

बता दें कि मेडिकल जर्नल (Medical journal) में ऐसे केस को दर्ज किया जाता है, जो मेडिकल क्षेत्र में काफी यूनिक होते हैं। इन केस की मदद से Future  मेंं ऐसी घटनाओं का तुरंत इलाज किया जा सके।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker