झारखंड

पलामू में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मूर्ति विसर्जन

मेदिनीनगर: हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में जुलूस एवं शोभायात्रा के साथ माता रानी के मूर्तियों का विसर्जन (Immersion of idols of Mata Rani) किया गया।

अनुमंडलीय कर्पूरी मैदान के मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम दिन में ही कर लिया गया। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के मूर्तियां की शोभायात्रा भी निकली।

हुसैनाबाद प्रखंड के तमाम गांवों के लोगों ने मूर्तियों को अपने-अपने गांव पंचायतों में घुमाते हुए देवरी सोन नदी (Deori Son River) में विसर्जित किया।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत रही

शहरी क्षेत्र (Urban Area) में महावीर जी भवन, कुरमीटोला पटेल नगर, दुर्गा बाड़ी, जपला स्टेशन, चार धाम ना हर मोड़, गम्हरिया, मोहम्मदाबाद, लंगरकोट आदि समिति की मूर्तियां जपला शहर में विभिन्न मार्गों से होते हुए सोन नदी में विसर्जित की गईं।

इस दौरान भक्तों की आंखें नम हो गईं। गाजे-बाजे के साथ गीत-गवनई भी हुई।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था (Security System) भी मजबूत रही। थाना प्रभारी जगन्नाथ धाम, महिला थाना प्रभारी सुरबाला भृंगराज समेत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर समेत अन्य अधिकारी भी तैनात दिखे।

इस अवसर पर भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष शशि कुमार, उपाध्यक्ष ग्यासुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम, RSS के जिला संघचालक दिनेश प्रसाद कश्यप और उषा देवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker