लाइफस्टाइल

धन की कमी से हैं परेशान तो करें कपूर का इस्तेमाल

लाइफस्टाइल डेस्क: Kapoor (कपूर) का उपयोग सभी घरों में पूजा पाठ के लिए होता है। पूजा अर्चना के अलावा कपूर का इस्तेमाल प्राचीन टोटकों (Totka)के लिए भी किया जाता रहा है।

कपूर का इस्तेमाल ज्यादातर आरती के समय किया जाता है। इससे भगवान (God) बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं। कपूर से तन मन को शांति भी मिलती है।

कपूर आपकी सेहत के लिए भी लाभदयक (Profitable) है साथ ही साथ कपूर आपके बिगड़े हुए कामों, पैसों की कमी और वास्तुदोष (Vastudos)को भी ठीक करता है। कपूर का प्रयोग घर की समस्या को दूर करने के लिए इस प्रकार करें।

Kapoor Uses

 

धन की कमी होती है दूर

यदि आपके पास धन (Money) की कमी हो या धन की समस्या से परेशान हैं तो आप कपूर का इस्तेमाल करें। रात के समय में चांदी (Silver) की कटोरी में कपूर जलाएं। इस टोटके को कुछ दिनों तक रोज करें। यह उपाय आपको धन से मालामाल कर देगा। पैसों की कमी भी नहीं रहेगी।

जब हजार कोशिशों के बाद भी काम नहीं बनते हैं तो एसे में कपूर आपकी किस्मत के ताले को खोल सकता है। शनिवार के दिन कपूर के तेल की बूंदों को पानी में डालें और फिर इस पानी से रोज स्नान करें। यह टोटका (Totaka) आपकी बंद किस्मत को खोलता है। और आपको बीमारियों से भी बचाता है।

दुर्घटना (Incident) कभी भी हो सकती है। ऐसे में बचाव बहुत ही जरूरी है। आप रात के समय में कपूर को जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस टोटके से इंसान किसी भी तरह की प्राकृतिक व अप्राकृतिक दुर्घटना से बचता रहता है।

Kapoor Uses

वास्तुदोष दूर करने का टोटका

आपके कई काम इसलिए नहीं बनते हैं क्योंकि इसके पीछे वास्तुदोष (Vastudost) होता है। वास्तुदोष को खत्म करने के लिए घर में कपूर की दो गोली रखें।

और जब यह गल जाएं फिर दो गोलियां रख दें। ऐसो आप समय समय पर करते रहें या बदलते रहें। इससे वास्तुदोष (Vastudos) खत्म होगा

Kapoor Uses

कपूर का वैदिक टोटका

यदि आपके घर में परेशानी रहती हो तो कपूर को घी में भिगाएं और सुबह और शाम के समय में इसे जलाएं। इससे निकलने वाली उर्जा से घर के अंदर सकारात्मक उर्जा ( Positive Energy) आती है जिससे घर में शांति बनी रहती है।

विवाह ना हो रहा हो तो

समय पर यदि विवाह (Marriage) ना हो तो फिर विवाह रूकने की समस्या भी हो सकती है। यदि विवाह (Marrieg) में किसी भी तरह की समस्या आ रही हो तो आप कपूर के टुकड़े लें।

Kapoor Uses

अब इसमें चावल और हल्दी को मिला लें। इसके पश्चात आप देवी दुर्गा को इससे आहुति दें। इस टोटके (Totka) से शादी जल्दी होती है।

Back to top button
x
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker