झारखंड

झारखंड कांग्रेस की अहम बैठक दिल्ली में आज, हेमंत सोरेन मंत्रीमंडल में फेरबदल होने के संकेत

रांची: झारखंड कांग्रेस (Congress) की आज दिल्ली में अहम बैठक होने वाली है।

कयास लगाया जा रहा है कि हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) के मंत्रीमंडल में फेरबदल हो सकता है।

पिछले दिनों कई कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे (Avinash Pandey) से मुलाकात की।

इसके बाद से ही सिसायी गलियारों में इस बात की चर्चा होने लगी कि जैसे ही झामुमो द्वारा अपने कोटे के खाली मंत्री पद को भरा जाएगा।

उसके बाद कांग्रेस कोटे से मंत्रीमंडल में शामिल लोगों में भी फेरबदल संभव हो सकता है।

दरअसल, झामुमो नेता और तत्कालीन उत्पाद और मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद वो पद अब तक खाली है।

चुनाव से पहले मंत्रीमंडल में फेरबदल के आसार

लोकसभा में अभी 11 और विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में 17 महीने बचे हैं। ऐसे में कांग्रेस नेताओं का ये मानना है कि ये समय मंत्रीमंडल में फेरबदल के लिए सबसे उपयुक्त है।

कांग्रेस नेताओं की चाहत है कि जब झामुमो (JMM) अपने कोटे से नया मंत्री बनाए, तो उसके साथ ही कांग्रेस के मंत्रियों में भी फेरबदल हो ताकि नए लोगों को मौका मिल सके।

इसकी संभावना तलाशने का काम भी पार्टी नेता कर रहे हैं।

हालांकि इस संबंध में जब प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव अब नजदीक आ रहे हैं।

राज्य से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेसी नेताओं ने की मुलाकात- अविनाश पांडे

अविनाश पांडे ने कहा कि लोकसभा के चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू करनी है। कांग्रेसी नेताओं ने दिल्ली में मुझसे भेंट की।

ये भेंट पूरी तरह से रूटीन भेंट थी। इस तरह की भेंट- मुलाकात तो होती रहती हैं। ऐसी मुलाकातों में राज्य से जुड़े कुछ मुद्दे भी आते रहते हैं। उन मुद्दों पर भी बात होती रहती है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर लगातार जिलों को दौरा कर रहे हैं। प्रदेश के ही नेताओं को अन्य टास्क भी पूरा करना है।

इन नेताओं ने की थी मुलाकात

वहीं मंत्रीमंडल में फेरबदल के सावल पर अविनाश पांडे और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।

बता दें अविनाश पांडे से दिल्ली में मुलाकात करने वाले कांग्रेसी नेताओं में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, विधायक अंबा प्रसाद और दीपिका पांडेय सिंह का नाम उल्लेखनीय हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker