झारखंड

झारखंड में कर्मियों को Durga Puja खर्चे के लिए 3 हजार रुपये की अग्रिम राशि

रांची: दुर्गापूजा को (Durga Puja) देखते हुए झारखंड कर्मियों को त्योहार अग्रिम की (Festival Advance to Jharkhand Personnel) राशि मिलनी प्रारंभ हो गयी है।

वैसे अधिकारी और कर्मचारी जिन्हें त्योहार अग्रिम के रूप में राशि लेनी है वे संबंधित विभाग में आवेदन कर अग्रिम की राशि प्राप्त करना शुरू भी कर दिए।

कई कर्मियों को इसका लाभ भी मिला है।

कई कर्मियों को इसका लाभ भी मिला

नगर विकास (City ​​Development), पथ निर्माण(Road Construction), भवन निर्माण सहित कई विभागों में त्योहार अग्रिम की 3000 रुपये प्रति कर्मचारी के रूप में आवंटन भी किया गया है।

हालांकि, अग्रिम राशि को कर्मियों को 300 रुपये की दर से दस समान किस्तों में चुकानी होगी।

कर्मियों को त्योहार में खर्चों के लिए एडवांस

उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग ने नौ सितंबर 2009 को ही इस संबंध में संकल्प जारी किया था और कर्मियों को त्योहार में खर्चों के लिए एडवांस के(Festival Advance to Jharkhand Personnel) तौर पर 3000 रुपये तक राशि देने की स्वीकृति दी थी।

इसी आलोक में सभी विभाग आवेदन के आलोक में एडवांस राशि का भुगतान करते हैं, जिसकी कटौती उनके वेतन से किश्तों में की जाती है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker