झारखंड

ससुराल वालों ने महिला को मारपीट कर घर से निकाला, FIR दर्ज

सरायकेला: भारत स्काउट एंड गाइड (Bharat Scouts and Guides) में बेहतर प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति से पुरस्कृत जिले के आदित्यपुर निवासी पूनम भारती ने अपने ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

उन्होंने इसकी लिखित शिकायत आदित्यपुर थाना (Adityapur Police Station) में करते हुए सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।

पति, सास एवं ससुर पर कई गंभीर आरोप

पीड़िता ने अपने पति हरिओम नगर निवासी संजय कुमार चौबे, सास लक्ष्मी चतुर्वेदी एवं ससुर शशिभूषण चौबे पर कई गंभीर आरोप भी लगाया है।

पूनम के अनुसार, उसे ससुरालवालों ने प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया है।

उसे भारत स्काउट एवं गाईड में बेहतर प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है और वर्तमान में अनुकंपा के आधार पर वह रेलवे में तकनीशियन के पद पर टाटानगर (Tatanagar) में कार्यरत हैं।

दोनों ने किया था अंतरजातीय विवाह

उसका विवाह विगत 11 मार्च 2011 को पूरे रीति-रिवाज के साथ संजय कुमार चौबे के साथ हुआ था।

दोनों ने अंतरजातीय विवाह (Interracial Marriage) किया था।

शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालों ने उससे पैसे की मांग करने लगे।

पैसे न देने पर विगत वर्ष 19 मई 2022 को उसे घर से निकाल दिया गया।

2 बार कराया गर्भपात

महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने आदित्यपुर स्थित रॉयल रेसिडेंसी (Royal Residency) में उससे पैसे लेकर फ्लैट खरीदा और धोखे में रखकर अपने नाम पर फ्लैट की रजिस्ट्री करा ली।

उसने बताया कि उनकी मां दिल की मरीज हैं, जिनकी उम्र 73 वर्ष के लगभग है।

ससुराल में उसका 2 बार गर्भपात (Abortion) भी करा दिया गया है। बीते शुक्रवार को भी पति ने उसके साथ मारपीट की और जान मारने की नीयत से गले को जोर से दबाने लगा।

किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भागी और थाना पहुंच कर थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी।

आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है, जिसके तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker