श्रीलंकाई राष्ट्रपति राजपक्षे को देश छोड़ने में मदद वाली खबरों का भारत ने किया खंडन

Central Desk

नई दिल्ली: भारत ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapakse) को देश से बाहर निकलने में मदद करने संबंधी खबरों का खंडन किया है और इसे निराधार और अटकलबाजी करार दिया है।

डेली मिरर ने बताया कि श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने ट्विटर पर स्पष्टीकरण दिया और कई मीडिया आउटलेट्स (Media Outlets) द्वारा किए जा रहे ऐसे दावों को खारिज कर दिया है। इससे पहले राष्ट्रपति राजपक्षे मंगलवार की शाम श्रीलंका से भागकर मालदीव पहुंचे।

स्पष्ट नहीं राष्ट्रपति मालदीव में रहेंगे या किसी अन्य गंतव्य के लिए उड़ान भरेंगे

इसके अलावा भारतीय उच्चायोग ने यह भी आश्वासन दिया कि भारत संकटग्रस्त द्वीप राष्ट्र के लोगों के साथ खड़ा रहेगा।

डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका की वायुसेना ने अब पुष्टि की है कि राष्ट्रपति राजपक्षे, उनकी पत्नी इओमा राजपक्षे और दो सुरक्षा अधिकारियों को मालदीव जाने के लिए सैन्य विमान मुहैया कराया गया था।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति मालदीव (Maldives) में रहेंगे या किसी अन्य गंतव्य के लिए उड़ान भरेंगे।