Indian Forest Service Main Exam: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) मुख्य परीक्षा 2024 (IFS Exam) का शेड्यूल जारी कर दिया है।
IFS प्रीलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर मुख्य परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं।
24 नवंबर से शुरू हो रही परीक्षा
जारी शेड्यूल के अनुसार IFS मुख्य परीक्षा 24 नवंबर से शुरू होकर 1 दिसंबर 2024 तक चलेगी। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी।
पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक।
बताते चलें मुख्य परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों को डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म-I (DAF-I) भरना था, जो 27 अगस्त से 5 सितंबर 2024 तक UPSC की website पर उपलब्ध था।
मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट (साक्षात्कार) के लिए बुलाया जाएगा, जिसका शेड्यूल बाद में जारी होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित अपडेट के लिए UPSC की website पर नज़र बनाए रखें।