झारखंड

आज से अनिश्चितकाल के लिए IndiGo की रांची-गोवा फ्लाइट बंद, यात्री कम होने से…

IndiGo Ranchi Goa Flight: IndiGo की रांची-गोवा डायरेक्ट फ्लाइट (Ranchi-Goa Direct Flight) को मंगलवार से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।

इस संबंध में IndiGo के अधिकारी ने बताया कि यात्री कम होने से विमान सेवा फिलहाल रद्द की गयी है। संभावना है कि फ्लाइट आनेवाले दिनों में फिर से चालू की जायेगी।

इधर, IndiGo की Ranchi-Deoghar Flight में सीटों की बुकिंग नहीं हो रही है। IndiGo के अधिकारी ने बताया कि मौसम खराब होने से पिछले दो दिनों से बुकिंग बंद कर दी गयी है। मालूम हो कि पिछले वर्ष 27 मार्च से रांची से देवघर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की गयी थी।

सोमवार को कुहासे का असर विमान परिचालन पर भी पड़ा। IndiGo की बेंगलुरु-रांची-पुणे फ्लाइट रद्द कर दी गयी। वहीं IndiGo की एक और फ्लाइट पटना-रांची को भी रद्द कर दिया गया।

इसके अलावा Birsa Munda Airport पर दिल्ली से रांची आनेवाले विमान दिल्ली में घने कुहासे के कारण एक से तीन घंटे विलंब से आये। इस वजह से यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker