विदेश

इजरायल ने ईरान के अभूतपूर्व हमले का जवाब देने का लिया संकल्प, कब और कैसे…

गाजा (Gaza) में जारी युद्ध के चलते महीनों की अशांति के बाद नये घटनाक्रम से पश्चिमी एशिया (Western Asia) में तनाव बढ़ गया है।

Iran Attack on Israel : ब्रिटेन (Britain) के विदेश मंत्री डेविड कैमरन (Foreign Minister David Camron)  ने यह बताया है कि इजरायल (Israel)  ईरान (Iran) पर कार्रवाई करने का निर्णय ले रहा है।

इजरायल ने ईरान के अभूतपूर्व हमले (Attack) का जवाब देने का संकल्प लिया है, लेकिन कार्रवाई कब और कैसे की जाएगी, यह तय नहीं है।

गाजा (Gaza) में जारी युद्ध के चलते महीनों की अशांति के बाद नये घटनाक्रम से पश्चिमी एशिया (Western Asia) में तनाव बढ़ गया है।

Iran के हमले को नाकाम करने में मदद करने वाले इस्राइल के सबसे करीबी सहयोगी अमेरिका (America) तथा ब्रिटेन (Britain) हालात और खराब न होने देने की कोशिश कर रहे हैं।

इस बीच, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (President Ibrahim Raisi) ने चेतावनी दी कि उसके क्षेत्र में किसी छोटे से हमले का भी कठोर जवाब दिया जायेगा।

इधर, कैमरन और जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक दोनों  शीर्ष अधिकारियों से मिलने के लिए कल इजरायल में थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker