झारखंड

29 या 30 अप्रैल को आएगा जैक बोर्ड के इंटर का रिजल्ट, तीनों संकायों का एक साथ…

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) इंटरमीडिट के तीनों संकायों- विज्ञान, वाणिज्य, कला का परिणाम 29 या 30 अप्रैल को आ सकता है।

JAC Board Inter Result : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) इंटरमीडिट के तीनों संकायों- विज्ञान, वाणिज्य, कला का परिणाम 29 या 30 अप्रैल को आ सकता है।

बताया जाता है कि जैक ने विज्ञान व वाणिज्य का परिणाम पिछले दिनों ही जारी करने की तैयारी कर ली थी। कला का अगले हफ्ते होना था, लेकिन उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इसे एक साथ जारी करने का निर्णय लिया गया।

Inter, Science Arts व Commerce का परिणाम पर भी नजर रहेगी कि परीक्षा पैटर्न बदलने का असर इसमें पड़ा या नहीं। बता दें कि जैक ने 19 अप्रैल को ही मैट्रिक का परीक्षा परिणाम जारी किया था। इसमें 90.39 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे हैं।

6 से 26 अप्रैल तक हुई परीक्षा

तीनों संकायों की परीक्षा छह से 26 फरवरी तक आयोजित हुई थी। राज्य में 740 परीक्षा केंद्र बनाए गये थे। इनमें 3,44,842 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। साइंस में 94,433, कॉमर्स में 25,907 व आर्ट्स में 2,24,502 ने परीक्षा दी थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker