झारखंड

झारखंड में और महंगी होगी बिजली, प्रति यूनिट अब चुकाने होंगे…

Electricity Expensive in Jharkhand: झारखंड फिर बिजली उपभोक्ताओं को झटका। अब उन्हें बिजली खपत (Electricity Consumption) के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी।

बुधवार को झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने 2023-24 के लिए बिजली टैरिफ की घोषणा राजधानी रांची में की। शहरी उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट अब 35 पैसे अधिक देने होंगे।

इस प्रस्ताव पर आम लोगों से आपत्तियां भी मांगी गई हैं। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने नये टैरिफ में घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर प्रति यूनिट 2.30 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव किया था।

नए प्रस्ताव के अनुसार, ग्रामीण उपभोक्ताओं पर शहरी उपभोक्ताओं से ज्यादा बोझ डाला गया है। ग्रामीण उपभोक्ताओं को पहले प्रति यूनिट 5.80 रुपए का भुगतान करना पड़ता था। इसे बढ़ाकर 6.30 रुपए कर दिया गया है। अर्थात प्रति यूनिट 50 पैसे की वृद्धि।

ग्रामीण क्षेत्र में फिक्स्ड चार्ज में 50 फीसदी की वृद्धि कर दी गई है. पहले लोगों को 50 रुपये प्रति माह भुगतान करना होता था, अब 75 रुपये प्रति माह देने होंगे।

 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker