झारखंड

हज़ारीबाग में भाजपा ने नया समाहरणालय पर दिया धरना

सांसद ने कहा कि इस भीषण गर्मी में बिजली की कटौती से लोगों का जीना दूभर हो गया है

हज़ारीबाग: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को नया समाहरणालय के समीप एक दिवसीय धरना दिया। साथ ही राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर हेमन्त सरकार की बर्खास्तगी की मांग की।

प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चतरा सांसद सह जिला कार्यक्रम प्रभारी सुनील सिंह ने कहा कि हेमन्त सोरेन की प्रशासनिक अक्षमता की वजह से झारखंड की दुर्दशा हो गयी है।

सांसद ने कहा कि इस भीषण गर्मी में बिजली की कटौती से लोगों का जीना दूभर हो गया है। पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। हजारीबाग में खनिज संपदा का बड़े पैमाने पर दोहन हो रहा है। पदाधिकारी बेलगाम हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वी नगर अध्यक्ष बबन गुप्ता ने की

मांडू विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि भाजपा इस सरकार का विरोध तब तक करती रहेगी जब तक यह सरकार से मुक्ति नहीं मिल जाती।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वी नगर अध्यक्ष बबन गुप्ता ने की। संचालन जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने किया।धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री विवेकानंद सिंह ने किया।

विरोध प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष सह मांडू विधायक जेपी पटेल, पूर्व विधायक मनोज यादव, पूर्व विधायक जानकी यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित कई भाजपा नेता शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker