झारखंड

दर्दनाक हादसा : सरायकेल में बारात से वापस लौट रहे चार लोगाें की मौत, पुल से टकराया मिनी ट्रक

जानकारी मिलने पर चांडिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची

सरायकेला: चांडिल थाना अंतर्गत NH- 33 पर चिलगू के पास एक मिनी ट्रक तेज़ रफ्तार से कैनल पर बने पुल से जा टकराया।

इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मिनी ट्रक में सवार दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए।

जानकारी मिलने पर चांडिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने एक और घायल को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायलों का इलाज चल रहा है।

हादसा गुरुवार सुबह करीब चार बजे हुआ। चांडिल थाने की ओर से बताया गया कि अबतक हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान नहीं हुई है। परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।

बताया जाता है कि सभी घायल चौका थाना क्षेत्र के उरमाल और ईचागढ़ थाना (Ichagarh Police Station) क्षेत्र के दारुदा के रहने वाले हैं।

घायलों में सोनू सिंह, लव सिंह मुंडा, शिबू मछुआ, बुद्धेश्वर मुंडा और अजय महतो के अलावा अन्य शामिल हैं।

घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को एमजीएम अस्पताल से रेफर करने की तैयारी चल रही है।

घायल शिबू मछुआ ने बताया कि वे लोग उरमाल से अपने साथी सोनू मुंडा की शादी के बाराती में आए थे। शादी से वापस लौटने के क्रम में ट्रक पुल के एक छोर से जा टकराया। टकराने के बाद ट्रक सड़क पर पलट गया, जिसमें सभी घायल हो गए।

घायलों को देखने विधायक सविता महतो पहुंची अस्पताल

दुर्घटना की सूचना मिलते ही घायलों का हालचाल जानने ईचागढ़ विधायक सविता महतो एमजीएम अस्पताल पहुंची।

उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बात कर गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए तत्काल रिम्स भेजने की व्यवस्था करवाई।

इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों से भी बातचीत की ओर सरकारी मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker