क्राइमझारखंड

एक तरफा प्यार, नाबालिग को पाने की चाह में कर लिया अपहरण

kidnapping case : झारखंड के Ramgarh जिले में एकतरफा प्यार के चलते नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपने दोस्तों और परिजनों के साथ मिलकर शादी की नीयत से नाबालिग को अगवा कर लिया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मंगलवार को Ranchi जिले के खलारी रेलवे स्टेशन से पीड़िता को बरामद कर लिया, हालांकि मुख्य आरोपी तौकीर आलम फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पीड़िता के पिता की शिकायत पर रामगढ़ थाना में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (संख्या 44/25) दर्ज की गई है। आरोप है कि Palamu जिले के नवाडीह जयपुर निवासी तौकीर आलम ने अपने दोस्त शमशेर आलम और अन्य साथियों के साथ मिलकर 9 फरवरी को नाबालिग को अगवा किया।

कैसे हुआ अपहरण?

पीड़िता के पिता के अनुसार, उनकी बेटी 6 फरवरी को अपने नानी के घर, सिरका अरगड्डा, चौहान मोहल्ला (रामगढ़) आई थी। 9 फरवरी को तौकीर आलम अपने दोस्त शमशेर आलम के साथ बाइक (JH 03 AN 3576) से वहां पहुंचा और जबरन उसे उठा ले गया।

पुलिस को मिली जानकारी के बाद तौकीर और नाबालिग की तस्वीरें Viral की गईं, जिससे उनकी पहचान खलारी स्टेशन पर हुई। पुलिस को देख तौकीर मौके से फरार हो गया, लेकिन नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।

इन लोगों पर दर्ज हुई FIR

पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि अपहरण की साजिश में तौकीर के दोस्त और उसके परिवार के लोग भी शामिल थे। दर्ज प्राथमिकी में निम्नलिखित छह लोगों को आरोपी बनाया गया है:

1. तौकीर आलम (मुख्य आरोपी)

2. शमशेर आलम

3. हसनैन अंसारी

4. रजिया खातून उर्फ मुन्नी (रुदीडीह, पलामू)

5. मसरूर अंसारी (तौकीर का मामा)

6. मंजूर अंसारी

रामगढ़ पुलिस का कहना है कि जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की जांच जारी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker