झारखंड

झारखंड : प्रतिबंधित नक्सली संगठन TPC का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

1 मार्च 2022 को मकान्दू केशर से लेवी नहीं मिलने पर योजना बनाकर कार्यस्थल पर कार्यरत मैनेजर को गोली मारने का प्रयास किया गया

लोहरदगा/लातेहार: दो वर्षो से फरार चल रहे प्रतिबंधित नक्सली संगठन TPC के सक्रिय सदस्य हरखमन गंझू को लातेहार (Latehar) जिले के चंदवा थाना (Chandwa Police Station) क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेजा है।

गिरफ्तार नक्सली पर कुड़ू थाना (Kudu Police Station) क्षेत्र के मकांदू स्थित क्रेसर प्लांट में पोकेलेन मशीन पर आगजनी और मारपीट का मामला दर्ज है।

आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज

गिरफ्तार TPC नक्सली के दस्ते ने 20 फरवरीको कुडू थाना अन्तर्गत मकान्दू स्थित बालाजी कन्ट्रक्शन केशर में कार्यरत पोकलेन मशीन में आग लगाने एवं मजदूरों के साथ मारपीट करने के संबंध में कुडू थाना में मामला दर्ज किया गया।

1 मार्च 2022 को मकान्दू केशर से लेवी नहीं मिलने पर योजना बनाकर कार्यस्थल पर कार्यरत मैनेजर को गोली मारने का प्रयास किया गया।

इस घटना के संबंध में कुडू थाना में आर्म्स एक्ट (Arms Act) के अन्तर्गत मामला दर्ज है।

पहले भी कई आपराधिक इतिहास में इसका नाम आ चुका

दोनों कांडों में दो वर्षों से ज्यादा समय से प्रतिबंधित नक्सली संगठन TPC के सक्रिय सदस्य हरखमन गंझू फरार था।

इसकी गिरफ्तारी लातेहार जिले के चन्दवा थाना क्षेत्र से कुडू थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम ने की है।

पूछताछ में दोनों घटना में संलिप्ता के साथ अन्य सहयोगियों का नाम बताया है।

इसकी गिरफ्तारी का प्रयास छापामारी दल के द्वारा किया जा रहा है।

गिरफ्तार नक्सली लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र हेसालोंग का रहने वाला है।

पहले भी कई आपराधिक इतिहास में इसका नाम आ चुका है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker