झारखंड

रांची में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरुकता रथ रवाना

रांची: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tricolor Campaign) को लेकर रांची जिले में लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को जागरुकता वाहन (Awareness Vehicle) रवाना किया गया।

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ रवाना किया।

समाहरणालय परिसर में स्टॉल

JSLPS की ओर से समाहरणालय ब्लॉक-ए परिसर में स्टॉल लगाया गया है। स्टॉल में सखी मंडल की दीदियों द्वारा बनाया तिरंगा (Tricolor) उपलब्ध है।

जहां सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक रांचीवासी 20 रुपये की सहयोग राशि (Contribution Amount) देकर तिरंगा प्राप्त कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क झंडा उपलब्ध कराया जायेगा।

09 अगस्त से ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर झंडा वितरण अभियान शुरू

DC ने रांचीवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस वर्ष 13 से 15 तारीख तक निश्चित रूप से अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का प्रण लें।

उन्होंने बताया कि 09 अगस्त से ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर (Door to Door) झंडा वितरण अभियान (Flag Distribution Campaign) शुरू होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker