खेल

ICC ने T-20 world Cup के ब्रांड एम्बेसडर बने उसेन बोल्ट

महान धावक उसेन बोल्ट (Usain Bolt) को जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले T20 विश्व कप के लिए Brand Ambassador बनाया गया है।

Legendary Sprinter Usain Bolt: महान धावक उसेन बोल्ट (Usain Bolt) को जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले T20 विश्व कप के लिए Brand Ambassador बनाया गया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक कार्याक्रम के दौरान Brand Ambassador के लिए बोल्ट के नाम की घोषणा की। जमैका में जन्में बोल्ट ने 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक खेलों में 100 मीटर, 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था।

ICC ने T-20 world Cup के ब्रांड एम्बेसडर बने उसेन बोल्ट Legendary sprinter Usain Bolt has been made the brand ambassador for the T20 World Cup to be held between America and West Indies in June.

बोल्ट ने 100 मीटर, 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर में 9.58 सेकंड, 19.19 सेकंड और 36.84 सेकंड का समय निकालकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

बोल्ट ने विश्व कप के लिए Brand Ambassador बनाये जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि ये एक बड़ा सम्मान है। साथ ही कहा कि वह इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज का समर्थन करेंगे।

ICC ने T-20 world Cup के ब्रांड एम्बेसडर बने उसेन बोल्ट Legendary sprinter Usain Bolt has been made the brand ambassador for the T20 World Cup to be held between America and West Indies in June.

बोल्ट ने कहा कि मैं आगामी ICC पुरुष T20 विश्व कप के लिए Ambassador बनकर उत्साहित हूं। कैरेबियाई देशों में क्रिकेट जीवन का एक अहम हिस्सा है, इस खेल के लिए हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रहा है।

बोल्ट ने कहा कि अब अमेरिका में भी Cricket की लोकप्रियता बढ़ाना उनके लिए सम्मान की बात होगी।

उन्होंने कहा कि मैं विश्व कप में West Indies का समर्थन करुंगा पर इस खेल को अमेरिका में लाना एक बड़ी उपलब्धि है। इससे साल 2028 में होने वाले Los Angeles Olympics में क्रिकेट को शामिल करने के अवसर भी बढ़ेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker