झारखंड

झारखंड : चिट्ठी भेजकर फल विक्रेता से मांगी 25 लाख की रंगदारी, पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई, रंगदारी मांगने वाला…

धनबाद: एक फल विक्रेता (Seller) अशोक प्रसाद के घर के समीप पत्र भेजकर अलग अंदाज में 25 लाख की रंगदारी (Extortion) मांगी गई। तत्काल देने की बात कही गई।

6 महीने में लौटाने की बात कही गई। पैसा नहीं देने पर परिवार के किसी सदस्य को दुनिया से उठाने की बात कही गई।

यह पत्र 4 अप्रैल को लिखा गया था। राशि 7 अप्रैल तक दिन में 10:00 बजे से रात 10:00 बजे के बीच पेटी में भरकर देने को कहा गया।

हर विक्रेता ने गुप्त रूप से यह सूचना अपने रिश्तेदारों को और पुलिस को दी।

पुलिस ने जाल बिछाकर एक टेंपो चालक (Tempo Driver) और निरसा मुख्य सड़क से 6 लोगों को हिरासत (Custody) में लिया है।

सभी से पूछताछ की जा रही है। मामला धनबाद के निरसा का है।

इस तरह पकड़े गए आरोपी, मुख्य रंगदार की जानकारी नहीं

पत्र के मुताबिक, रंगदारी मांगने वाला रंगदारी लेने आदमी को भेजा। तय समय के अनुसार निरसा टेंपो स्टैंड (Tempo Stand) से एक बुजुर्ग टेंपो चालक अशोक शर्मा को तय तिथि 7 अप्रैल की शाम यह कह कर अशोक प्रसाद के घर भेजा गया कि वहां फल की पेटियां रखी हुई हैं, जाकर ले आओ।

इस दौरान उसी के मोबाइल से फल विक्रेता से बात कराई गई। इसके बाद टेंपो चालक को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना (Information) पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

उसके बाद एक कार से जा रहे छह लड़को को पुलिस ने पकड़ लिया। उनमें से ऑटो चालक ने एक को पहचान लिया, लेकिन बाद में थाने में जाकर पहचानने से इनकार कर दिया।

हिरासत में लिए गए युवक पुलिस के सामने बार-बार बयान बदल रहे हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।

आटो चालक खुद को निर्दोष बता रहा है। रंगदारी मांगने वाला कौन है अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker