झारखंड

झारखंड : स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर चल रहा ठगी का धंधा, बिजली विभाग ने बताया…

रांची : Jharkhand की राजधानी रांची में स्मार्ट मीटर (Smart Meter) लगाने का काम चल रहा है, लेकिन इसी बीच यह खबर भी सामने आ रही है कि इस काम के नाम पर ठगों का एक गिरोह शहर में सक्रिय है और लोगों से पैसे की वसूली कर रहा है।

यह वसूली स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी के नाम पर की जा रही है।

ठग गिरोह के सदस्य अपने साथ एक मशीन भी ले कर चलते हैं।

बिल प्रिंटिंग मशीन (Bill Printing Machine) से एक बिल प्रिंट करके भी देते हैं। इन्हीं से कई दुकानदारों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया।

इसे लेकर बिजली विभाग ने लोगों को सतर्क किया है और किसी को भी एक पैसा नहीं देने के लिए कहा है।झारखंड : स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर चल रहा ठगी का धंधा, बिजली विभाग ने बताया… Jharkhand: Cheating business going on in the name of installing smart meters, Electricity Department told…

पूरी तरह नि:शुल्क है स्मार्ट मीटर

बिजली विभाग (Electricity Department) के रांची GM PK श्रीवास्तव ने कहा, स्मार्ट मीटर पूरी तरह नि:शुल्क है।

इसे लगाने के लिए किसी तरह का रजिस्ट्रेशन (Registration) नहीं कराना है। इस तरह की घटना से सावधान रहिए।

अगर स्मार्ट मीटर के नाम पर कोई पैसा मांगता है, विभाग के ह्वाट्सऐप नंबर (Whatsapp Number) 9431135682 पर तत्काल मैसेज कर इसकी जानकारी दें।

झारखंड : स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर चल रहा ठगी का धंधा, बिजली विभाग ने बताया… Jharkhand: Cheating business going on in the name of installing smart meters, Electricity Department told…

अपर बाजार से आया मामला

इस ठगी के मामले में उदाहरण के तौर पर देखें तो अपर बाजार के कुंजलाल स्ट्रीट के इलाके में कई दुकानदारों के साथ ऐसा हुआ।

स्मार्ट मीटर लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर कई दुकानदारों से 50-50 रुपये मांगे गए।

कई दुकानदारों को लगा कि यह जरूरी है तो उन्होंने 50 रुपए दे दिए। इसी तरह अन्य दुकानदार भी ठगी की चपेट में आए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker