झारखंड

झारखंड : तेज हवाओं के कारण लगी आग, 12 दुकानों में रखे सामान जलकर खाक

गोड्डा: रविवार की देर रात गोड्डा में मोतिया ओपी (मु. थाना) क्षेत्र के मोतिया गांव के पास स्थित एक प्लांट के सामने तेज हवाओं के कारण आग (Plant Fire) लग गई और इसकी चपेट में आ कर 12 दुकानों में रखे सामान जलकर खाक हो गए।

बताया जा रहा है कि मोचा चक्रवात (Mocha Cyclone) के कारण अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। आग इतनी तेजी से बढ़ने लगी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था, मगर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस बीच दुकान में रखे सारे सामान जल गए।

बिजली के तार सटने से निकली चिंगारी की वजह से लगी आग

दुकानदारों ने बताया कि तूफान के कारण बिजली के तार (Electrical Wire) आपस में सजने लगे इससे तेज चिंगारी निकली और दुकानों में आग पकड़ ली। बिजली तुरंत काट दी गई मगर तब तक चिंगारी के कारण आग लग गई।

दमकल के पहुचने से पहले दुकानें जल गईं। राकेश हेंब्रम (Rakesh Hembram) की मोबाइल दुकान, सोनी मरांडी की नाश्ता की दुकान और नेहा सोरेन के सारे कागजात जल गए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker