झारखंड

झारखंड को मिले 10 नए IPS अधिकारी

रांची: राज्य को दस नये भारतीय प्रशासनिक अधिकारी सेवा (Indian Administrative Officer Service) के अधिकारी मिले हैं। इन दस IPS में तीन को होम कैडर मिला है।

इनमें नाजिश उमर अंसारी (Nazish Umar Ansari), अमित आनंद और वेदांत शेखर का नाम शामिल है।

2021 में हुई UPSC परीक्षा पास कर बने 200 IPS अफसरों में से दस को झारखंड कैडर अलॉट किया गया है। UPSC में 153 से लेकर 646 रैंक तक लाने वाले अफसरों को झारखंड कैडर मिला है।

झारखंड को मिले सभी दस नये IPS अधिकारी वर्ष 2021 बैच के

झारखंड को मिले सभी दस नये IPS अधिकारी वर्ष 2021 बैच के हैं। इनमें बिहार के दिव्यांशु शुक्ला (Divyanshu Shukla) और शिवम प्रकाश, तेलंगाना के सैय्यद मुस्तफा हाशमी, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ऋषभ त्रिवेदी और विपिन दुबे, दिल्ली के राघवेंद्र शर्मा और झारखंड (Jharkhand) के नाजिश उमर अंसारी, अमित आनंद और वेदांत शेखर शामिल हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker