झारखंड

झारखंड सरकार ने 154 अवर शिक्षा सेवा के अफसरों का किया तबादला

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य में अवर शिक्षा सेवा (Undergraduate Education Service) के 154 अफसरों का Transfer कर दिया है। इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सोमवार देर रात आदेश जारी कर दिया।

अफसरों के स्थानांतरण और पदस्थापन के लिए निदेशालय स्तरीय स्थापना समिति की बैठक 19 जुलाई को हुई थी।

आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया

सभी स्थानांतरित पदाधिकारी को 31 जुलाई तक अपने वर्तमान प्रभार को सौंपते हुए नव पदस्थापित स्थान (Newly posted position) पर योगदान देने का आदेश दिया गया है।

सभी स्थानांतरित पदाधिकारी August salary नव पदस्थापित स्थान से लेंगे। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker