झारखंड

झारखंड से इस बार लगभग 1700 लोग हज यात्रा पर जाएंगे, हज कमेटी ने…

झारखंड हज कमेटी (Jharkhand Haj Committee) मैं हज यात्रा की तैयारी प्रारंभ कर दी है। इस साल झारखंड से लगभग 1700 लोग हज पर जाएंगे।

Jharkhand Haj Committee: झारखंड हज कमेटी (Jharkhand Haj Committee) मैं हज यात्रा की तैयारी प्रारंभ कर दी है। इस साल झारखंड से लगभग 1700 लोग हज पर जाएंगे।

हज के मद्देनजर कमेटी द्वारा कडरू स्थित हज हाउस (Hajj House) में हज पर जाने वाले महिला-पुरुष यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया।

21 अप्रैल से शुरू हो गया हज प्रशिक्षण

रविवार को रांची, खूंटी व सिमडेगा के लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनर मुफ्ती मी अनवा कासमी, मुफ्ती सलमान कासमी, मौलाना शफीक अलवावी, मुफ्ती फैजुल्लाह मिसवाले, मौलाना मंजूर कासमी, एजाजुल हसन सिद्दीकी व नावाच जेबा ने हज यात्रियों को जरूरी जानकारियां दी।

झारखंड राज्य हज कमेटी के CEO ने बताया कि हज का प्रशिक्षण 21 अप्रैल से शुरू हुआ है। यह प्रशिक्षण 30 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न जिलों में चलेगा।

मौके पर मो खुशींद, मो नासिर, शाह उमेर, DIJO नौशाद आलम, सरफराज आमद सुड्डू, मो लतीफ आलम, इमाम अहमद, जाहिद इकबाल, अरशद जिया सहित अन्य मौजूद थे।

9 मई से शुरू हो सकता है हज का सफर

झारखंड के लोग कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, गया से हज के लिए उड़ान भरेंगे। 9 मई से हज का मुकद्दस सफर शुरू होने की उम्मीद है।

22 मई तक झारखंड के हज यात्री (Hajj Yatri) उड़ान भरेंगे, हालांकि किस जिले के लोग किस दिन रवाना होंगे, इसको लेकर अभी शेडपूल नहीं आया है। शेडयूल जल्दी ही आ जाने की उम्मीद है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker