झारखंड

झारखंड : अगले पांच दिनों में बढ़ेगी गर्मी, कई जगहों पर हल्की बारिश

रांची: Ranchi समेत राज्य के कई हिस्से में अगले पांच दिनों में गर्मी बढ़ने का अनुमान है। इन पांच दिनों के दौरान मौसम (Weather) साफ और शुष्क रहेगा, लेकिन 10 मई के बाद राज्य के दक्षिणी हिस्सों (Southern Parts) और आसपास के क्षेत्रों समेत अन्य जगहों में हल्के बादल छाने का अनुमान है।

मौसम के इस परिवर्तन से राहत मिलेगी। अगले पांच दिनों के दौरान मौसम विभाग (Weather Department) ने राज्य के विभिन्न हिस्सों के अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री वृद्धि होने का अनुमान लगाया है।

इससे जमशेदपुर (Jamshedpur), मेदिनीनगर, गोड़्डा समेत संताल व कुछ अन्य स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री को भी पार जा सकता है।

झारखंड : अगले पांच दिनों में बढ़ेगी गर्मी, कई जगहों पर हल्की बारिश- Jharkhand: Heat will increase in next five days, light rain in many places

बंगाल की खाड़ी में बन रहे तूफान अपने प्रारंभिक चरण में

मौसम केंद्र के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान गर्म लहर भी चल सकती है, लेकिन दस मई के बाद मौसम में बदलाव आएगा।

मौसम विज्ञानियों (Meteorologists) के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे तूफान अपने प्रारंभिक चरण में है। इसे विकसित होने में तीन से पांच दिन लगेंगे।

खाड़ी के दक्षिणी छोर पर बन रहा यह सिस्टम छह से नौ मई के बीच साईक्लोनिक तूफान (Cyclonic Storm) का रूप ले सकता है। साईक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) के गहरे अतिदाब में बदलते ही यह उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा।

झारखंड : अगले पांच दिनों में बढ़ेगी गर्मी, कई जगहों पर हल्की बारिश- Jharkhand: Heat will increase in next five days, light rain in many places

केवल दक्षिणी हिस्सों में बादल छा सकते हैं

लेकिन तूफान बनने के बाद इसके आगे बढ़ने की दिशा में परिवर्तन होने का अनुमान जताया जा रहा है। ऐसी स्थिति में इसके उत्तर-पूर्वी दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है।

इससे यह म्यांमार और बांग्लादेश की ओर जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो झारखंड पर इसका आंशिक असर पड़ेगा। केवल दक्षिणी हिस्सों में बादल छा सकते हैं।

इससे 10 मई के बाद गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। फिलहाल मौसम विभाग (Weather Department) इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहा है।

झारखंड : अगले पांच दिनों में बढ़ेगी गर्मी, कई जगहों पर हल्की बारिश- Jharkhand: Heat will increase in next five days, light rain in many places

सबसे अधिक बारिश हजारीबाग में 20.0 मिमी दर्ज की गई

पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान हल्के बादल छाए रहे। कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश हजारीबाग में 20.0 मिमी दर्ज की गई।

साहिबगंज में 14.5, गुमला में 13.0, डुमरी में 11, जमशेदपुर में 9, बोकारो में 7.0, लातेहार में 6.0 मिमी के अलावा पाकुर, गढ़वा, रांची के कुछ क्षेत्रों पर हल्की बारिश हुई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker