झारखंड

सीआरपीएफ, बीएसएफ में नौकरी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

Government Job Scam : CRPF, BSF और अन्य सुरक्षा बलों में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी Certificate और दस्तावेज तैयार कर ऑनलाइन ठगी करने वाले एक आरोपी को Koderma पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुकेश यादव के रूप में हुई है, जो किराये के मकान में रहकर इस जालसाजी को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नकली दस्तावेज, चेकबुक और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

वीडियो कॉल पर दिखाता था फर्जी सर्टिफिकेट, नौकरी का देता था झांसा

कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तिलैया थाना अंतर्गत पानी टंकी रोड पर एक व्यक्ति फर्जी प्रमाण पत्र और दस्तावेजों के जरिए ऑनलाइन ठगी कर रहा है। सूचना के आधार पर SDPO के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई, जिसमें मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी वर्ष 2020 से यूट्यूब पर ‘डिफेंस 93’ नामक चैनल के माध्यम से छात्रों को कोचिंग देता था। इसके बाद वह सीआरपीएफ, बीएसएफ और अन्य संस्थाओं में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम वसूलता था।

वह Video Calling के जरिए फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर छात्रों को विश्वास में लेता था और उन्हें नकली प्रमाण पत्र उपलब्ध कराता था।

फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वाले हुए बर्खास्त

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी द्वारा दिए गए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई युवाओं को सुरक्षा बलों में भर्ती मिली थी। लेकिन बाद में जब उनके दस्तावेजों की जांच हुई, तो वे फर्जी पाए गए, जिसके कारण उन सभी को नौकरी से निकाल दिया गया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से निम्नलिखित सामान जब्त किए:

मॉनिटर, CPU, Key Board

Iphone और अन्य मोबाइल फोन

कई बैंकों के ATM कार्ड

चेकबुक

फर्जी प्रमाण पत्र

मामला दर्ज, आगे की जांच जारी

SP ने बताया कि इस मामले में तिलैया थाने में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं और कितने छात्रों को ठगा गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker