झारखंड

झारखंड : शादी का दबाव बनाने से नाराज नाबालिग घर से भागी, फिर स्टेशन पर RPF ने…

कोडरमा: अपने माता-पिता द्वारा शादी के लिए दबाव बनाने से नाराज होकर घर से भागी एक नाबालिग को कोडरमा आरपीएफ ने स्टेशन से रेस्क्यू कर लिया।

कोडरमा आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उप निरीक्षक अंकुर कुमार, प्रधान आरक्षक सीयूजी पांडे, प्रधान आरक्षी जयप्रकाश चौधरी, आरक्षी सुनिल कुमार यादव, आरक्षी विकास कुमार मिश्र, महिला आरक्षी शिल्पी कुमारी द्वारा पूरे कोडरमा स्टेशन व आसपास के क्षेत्रों में गश्ती की जा रही थी।

इसी क्रम में कोडरमा रेलवे स्टेशन के साउथ साइड सकरुलेटिंग एरिया फुट ओवर ब्रिज के नीचे अकेली बैठी एक लड़की दिखाई दी, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम संजलि कुमारी, उम्र 17 वर्ष, पिता व्यास शाह, गांव चित्रकोली, जिला- नवादा,थाना रजौली पता चला।

लड़की ने बताया कि मेरे घरवाले मेरी शादी जबरदस्ती करना चाहते हैं। इसलिए मैं घर से भागकर कोडरमा आई हूं।

नाबालिग को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा पर लाकर महिला आरक्षी शिल्पी कुमारी की निगरानी में रखा गया।

इसकी सूचना उक्त लड़की के स्वजनों व चाइल्ड लाइन कोडरमा को दी गई। जिसके बाद लड़की के परिजन व चाइल्ड लाइन कोडरमा की टीम पोस्ट पर पहुंची।

यहां आवश्यक पूछताछ व सत्यापन के बाद उक्त लड़की को उसके स्वजन बिट्टू कुमार को चाइल्ड लाइन कोडरमा के समक्ष सुपुर्द कर दिया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker