झारखंड

झारखंड विधायक मामला : विधायक राजेश कच्छप के आवास पर बंगाल CID की छापेमारी

रांची: पश्चिम बंगाल की CID टीम सोमवार को कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप (Rajesh Kachhap) के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित राजा उलिहातू स्थित आवास पहुंचकर छापेमारी कर रही है।

टीम में लगभग 12 सदस्य बताये जा रहे हैं। तीन वाहनों से टीम वहां पहुंची है। CID की टीम छापेमारी (Raid) के दौरान कई दस्तावेज खंगाल रही है।

छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज खंगाल रही है CID की टीम

इस दौरान किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। ना ही किसी को घर से बाहर आने दिया जा रहा है।

इससे पहले बंगाल CID की टीम Irfan Ansari के जामताड़ा स्थित आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी। CID की टीम छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज खंगाल रही है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा के पांचला से बीते 30 जुलाई को 49.37 लाख रुपये के साथ झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) के तीन विधायकों राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाड़ी और इरफान अंसारी को गिरफ्तार किया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker