पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार कर भेजा जेल

गिरिडीह जिले के डुमरी थाना (Dumri Police station) क्षेत्र अंतर्गत कल्हाबार में वर्ष 2020 में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज में लगे वाहनों को फूंकने के मामले में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।

Digital Desk

Police arrested a Naxalite and Sent him to Jail : गिरिडीह जिले के डुमरी थाना (Dumri Police station) क्षेत्र अंतर्गत कल्हाबार में वर्ष 2020 में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज में लगे वाहनों को फूंकने के मामले में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।

डुमरी SDPO सुमित प्रसाद ने बताया कि भाकपा माओवादियों ने लेवी मांग करने फिर लेवी की रकम नहीं मिलने पर डिग्री College में निर्माण कार्य में प्रयोग में लाये जा रहे JCB एवं मिक्सर वाहन में आग लगा दिया था।

इस घटना में नक्सली सोनाराम हेम्ब्रम आरोपित था। गिरफ्तार आरोपित का कई नक्सली कांडों में आपराधिक इतिहास रहा है। काफी दिनों से पुलिस उसे तलाश रही थी।

x